Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Ranchi में बारिश से मिली राहत, 12 व 13 जुलाई को भारी...

Ranchi में बारिश से मिली राहत, 12 व 13 जुलाई को भारी बारिश

Ranchi में बारिश से मिली राहत, 12 व 13 जुलाई को भारी बारिश

Ranchi : झारखंड में गुरुवार को रांची समेत चतरा, गुमला, देवघर, लातेहार, रामगढ़, साहिबगंज, गोड्डा में बारिश हुई. इस दौरान कई इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात भी हुआ. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, जबकि राज्य में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी हुई. हालांकि राज्य में मॉनसून गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक बारिश 70.8 एमएम डुमरी (गुमला) में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 39.1°C सरायकेला में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.4°C रांची में दर्ज किया गया.

13 जुलाई को रांची में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 12 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. वहीं रांची में शुक्रवार को बादल छाये रहेंगे, दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

वहीं 13 जुलाई को राज्य के मध्य एवं निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है. शनिवार को रांची समेत रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में झारखंड में बारिश होने की संभावना है.Tata Safari July 2024 Discounts: जुलाई 2024 के लिए 1.85 लाख रुपये तक के ऑफर का लाभ उठाएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments