Ranchi: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने मांगी बेल
Ranchi: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपनी बेल के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है.
ED द्वारा दाखिल की गई PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) पर कोर्ट संज्ञान भी ले चुका है. आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था. वहीं ED इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से भी एजेंसी पूछताछ कर चुकी है.Jharkhand में मुहर्रम जुलूस के मार्ग को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में छह घायल