Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Ranchi : पूर्व पार्षद वेद प्रकाश गोली मारने वाला शूटर राहुल जायसवाल...

Ranchi : पूर्व पार्षद वेद प्रकाश गोली मारने वाला शूटर राहुल जायसवाल गाजीपुर से गिरफ्तार

Ranchi : पूर्व पार्षद वेद प्रकाश गोली मारने वाला शूटर राहुल जायसवाल गाजीपुर से गिरफ्तार

Ranchi : धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा बस स्टैंड में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को अपराधियों ने गोली मार दी थी. यह घटना सात जुलाई की देर शाम हुई थी. इस घटना के 15 दिन बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से शूटर राहुल जायसवाल को गिरफ्तार किया है. राहुल को गोली मारने के लिए पहली किस्त के रूप में सिर्फ छह हजार रूपया का भुगतान किया था. वहीं इस घटना में धीरज मिश्रा और सत्यम पाठक नाम के व्यक्ति के द्वारा पूरे गोलीकांड की साजिश रची गई थी. बताया जा रहा है कि पांच साल पुराने विवाद को लेकर वेद प्रकाश को गोली मारी गई थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धीरज नाम के व्यक्ति से वेद प्रकाश का पांच साल पहले विवाद हुआ था. जिसके बाद धीरज जेल चला गया. हाल के दिनों में वह जेल से बाहर आया था. जिसके बाद से वो वेद प्रकाश की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था. मौका मिलते ही धीरज के शूटर ने वेद प्रकाश को गोली मार दी. हालांकि इस बात की तभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, रांची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.

चाय दुकान पर बैठे थे वेद प्रकाश सिंह, तभी मारी गई थी पीछे से गोली
वेद सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया, जब वे सात जुलाई की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान हाथ में देशी कट्टा लिए एक अपराधी पैदल ही वेद सिंह के पीछे पहुंचा और गोली चलाना शुरू कर दिया. गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगी. दो अपराधी बाइक पर ही बैठे हुए थे, जबकि एक अपराधी पैदल ही चाय दुकान में बैठे वेद सिंह के पीछे से आकर गोली मार दी. गोलीबारी के समय चाय दुकान में भगदड़ मच गई.

वेद प्रकाश सिंह धुर्वा के जानेमाने व्यक्ति हैं
वेद प्रकाश सिंह धुर्वा के जानेमाने व्यक्ति हैं, वह हर रोज शाम में बस स्टैंड स्थित चाय दुकान पर आकर बैठा करते थे. वेद सिंह पर हमला करने के लिए अपराधियों ने रेकी की थी. अपराधी जानते थे कि वेद सिंह हर दिन चाय दुकान पर आते हैं. इसीलिए वहीं पर उनपर हमला किया गया. पुलिस घटना स्थल के पास सीसीटीवी खंगाल रही है.Health and fitness: स्ट्रोक के लक्षणों पता लगने से कई गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments