Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची : अनुकंपा समिति ने 56 मामलों में की समीक्षा, 52 मृतक...

रांची : अनुकंपा समिति ने 56 मामलों में की समीक्षा, 52 मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मिली नौकरी

रांची : अनुकंपा समिति ने 56 मामलों में की समीक्षा, 52 मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को मिली नौकरी

रांची : 52 मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को नौकरी मिली. गौरतलब है कि बीते दिनों झारखंड पुलिस मुख्यालय की अनुकंपा समिति ने 56 मृतक पुलिसकर्मियों आश्रितों को नौकरी देने के मामलों का समीक्षा की थी. जिनमें 52 आवेदनों पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी गई.

वैसे पुलिसकर्मी के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी मिलती है, जिनकी मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है. तो उनके आश्रित के आवेदन पर अनुकंपा समिति विचार कर निर्णय लेती है. अनुकंपा समिति द्वारा स्वीकृत आवेदनों में बाल सिपाही के 19, जबकि अन्य में आरक्षी और महिला आरक्षी के नियुक्ति की अनुशंसा की गई है. सभी को नियुक्तिपत्र निर्गत कर दिया गया है.

इन 56 मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने की हुई की थी समीक्षा
डीएसपी राम अवध सिंह, अजीत कुमार, राहुल मिश्रा, इंद्रदेव राम, सोमनाथ मुर्मू, प्रदीप तिर्की, अजय उरांव, मनोधन हांसदा, विजय भगत, प्रमोद कुमार सिंह, मो. शाहनवाज, हिंदू हेंब्रम, आरिफ अंसारी, अजय खलखो, शिवशंकर कुमार सिंह, शशि भूषण पासवान, बिरजू केवट, जय विजय शर्मा, संजय कुमार उपाध्याय, विकास कुमार, बंधु उरांव, जीवेश कुमार, सुकराम टुडू, जगई मांझी, पुरोषतम सरदार, अमित कुमार, जितेंद्र लोहरा, अलविस लुगुन, राधागोविंद उरांव, अमित कुमार सिंह, उमराव राय, जनार्दन प्रसाद, दारोगी सिंह, सोना राम गोप, मंटू कुमार, राम अयोध्या प्रसाद, अहिल्या देवी, कृष्णा तामसोय, सलीम होरो, अनिल कुमार पांडेय, सुरेंद्र भगत, बाबूलाल किस्कू, लालबहादुर सिंह, बाबूजन मरांडी, गोविंद महतो, धूवा सुंडी, राम सागर मुरारी, अमीन कुमार बेसरा, दिलीप कुमार झा, जसमन कुजूर, योगेंद्र प्रसाद, जगमोहन मिस्री, सुनील कुमार, अनूप लकड़ा और मो. उस्मान अंसारी.जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments