रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या
रांची: सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना शुक्रवार सुबह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम में हुई है, जहां एक व्यक्ति ने अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अधिवक्ता गोपाल कृष्ण सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने मधुकम आवास के पास खड़े थे. तभी एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला कर दिया.
हमले में बुरी तरह घायल गोपाल कृष्ण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में काफी आक्रोश है. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता काफी गुस्से में हैं. सभी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.आदित्यपुर: सुमित का शव मिलने के बाद उसके दोस्त ने भी की आत्महत्या