Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची: खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेना भर्ती रैली शुरू, 500 युवाओं ने...

रांची: खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेना भर्ती रैली शुरू, 500 युवाओं ने दिखाया दमखम

रांची: खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेना भर्ती रैली शुरू, 500 युवाओं ने दिखाया दमखम

रांची: अग्निवीर टेक्निकल व ऑफिस असिस्टेंट के लिए झारखंड के सभी शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवार व जूनियर कमीशन अधिकारी (धर्म शिक्षक) के लिए खेलागांव के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेना भर्ती रैली की शुरुआत आज शनिवार को हुई. सभी श्रेणियों में करीब 500 युवाओं ने अपना दमखम दिखाया. रात 12.30 बजे सभी उम्मीदवारों को खेलागांव परिसर में इंट्री दी गयी.

इसके बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गयी. सेना के प्रतिनिधियों ने सभी कैंडिडेट को भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया. इस प्रक्रिया के बाद अलग-अलग बैच बनाये गये. सभी बैच के उम्मीदवारों ने 1.6 किमी दौड़ में हिस्सा लिया.

दौड़ में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया. बता दें कि दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को बीम, जिग-जैग बैलेंस व नौ फुट खड्डे को पार करना होता है. इस प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों का मूल्यांकन व दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है. मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार परसेना में चयन होता है.

अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की
जिला प्रशासन के प्रयासों से बेहतरीन और उच्च स्तरीय ग्राउंड सेना रैली भर्ती के लिए मुहैया करवाया गया. ग्राउंड में बारिश से बचने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी थी. रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से किये गये उचित प्रबंधों की उम्मीदवारों ने खूब सराहना की. अभ्यर्थियों ने रैली के रनिंग ट्रैक और तमाम सभी व्यवस्थाओं को भी सराहा. उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और सैन्यकर्मियों के व्यवहार की भी सराहना की.

उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर ने भर्ती स्थल का लिया जायजा
क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय, दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने भर्ती रैली स्थल का जायजा लिया. उन्होंने सेना बहाली की संपूर्ण चयन प्रक्रिया और रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की गयी तमाम व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने सेना भर्ती रैली स्थल में तैनात सैन्य अधिकारियों व जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये.झारखंड HC ने दिवंगत होमगार्ड के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का दिया आदेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments