Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे नए...

रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे नए रूट से चलाने की तैयारी में, जानिए शेड्यूल

रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे नए रूट से चलाने की तैयारी में, जानिए शेड्यूल

रांची : अब ट्रेन यात्रियों को बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली एक और ट्रेन ((train news) की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि रांची Ranchi से भागलपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे नए रूट से चलाने की तैयारी में है. रेलवे (Indian Railway) के आदेश पर रांची से बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा और गोमो होते हुए नई ट्रेन चलाने की राह तलाशी जा रही है.

साथ ही बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के जरिए नई ट्रेन के प्रस्तावित टाइम टेबल पर रिपोर्ट भी मांगी है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर-रांची (Bhagalpur-Ranchi Train) के बीच चलने वाली नई ट्रेन, रांची, धनबाद, आसनसोल, दानापुर और मालदा टाउन रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरेगी. सभी मंडल ट्रेन की टाइमिंग (train timings) को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

नई ट्रेन की प्रस्तावित टाइमिंग
नई ट्रेन के परिचालन के प्रस्तावित टाइमिंग के अनुसार, धनबाद डिवीजन के तहत पड़ने वाले स्टेशनों पर नई ट्रेन दोपहर 12.40 बजे धनबाद स्टेशन आएगी. जो ट्रेन दोपहर 1.11 बजे गोमो, 1.28 बजे पारसनाथ, 1.51 बजे हजारीबाग रोड, दोपहर 2.35 बजे कोडरमा, शाम 4.11 बजे हजारीबाग टाउन और शाम 5.55 बजे बरकाकाना पहुंचेगी.

धनबाद को हजारीबाग टाउन से सीधे जोड़ेगी
बता दें, पहले से ही धनबाद से भागलपुर के बीच तीन और धनबाद से रांची के बीच 19 ट्रेनें चल रही हैं लेकिन इस ट्रेन की सबसे खास बात यह होगी कि यह ट्रेन धनबाद स्टेशन को हजारीबाग टाउन स्टेशन से सीधे जोड़ेगी.Jharkhand : श्रावणी मेले के लिए श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चला रहा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments