Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रावण दहन को लेकर प्रेस कंफ्रेंस

रावण दहन को लेकर प्रेस कंफ्रेंस

सिंदरी
रावण दहन को लेकर प्रेस कंफ्रेंस

शिवमंदिर कार्यालय शहरपूरा में अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में शिवमंदिर समिति के द्वारा विजया दशमी १२ अक्टूबर २०२४ को होने वाले रावण दहन महोत्सव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया गया।शिव मंदिर समिति के सचिव वार्ड ५५ के पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की विजया दशमी के अवसर पर रावण महोत्सव पूर्व की भांति इस वर्ष भी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के सांथ ६५फिट लम्बा एवं ४५फिट चौड़ा रावण का पुतला दहन किया जायेगा।पुतला का निर्माण राजन तिवारी के द्वारा निर्मित किया जा रहा है।आम जनता से आग्रह है कार्यक्रम में पूर्व की भांति उपस्थित होकर रावण दहन महोत्सव का आनंद ले! सिंदरी मे रावण दहन का इतिहास काफी पुराना है, रावण दहन के दौरान बहुत ही भवयता से शोभा यात्रा भी निकाली जाती है, जिससे रावण दहन का कार्यक्रम और भी भवय हो जाती है!दिनेश सिंह, विदेशी सिंह, रासविहारी सिंह, रणधीर सिंह, अरुण कुमार सिंह,ब्रजेश सिंह,सुरेश सिंह, कामेश्वर सिंह,मनी सिंह, लॉगिन हेम्ब्रम,सुनील सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, कुंदन श्रीवास्तव,रावण पुतलाकर राजन तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments