Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पुलिस ने गुटखा लदे ट्रक को पकड़ा,250 पेटी बिमल गुटखा किया जब्त

पुलिस ने गुटखा लदे ट्रक को पकड़ा,250 पेटी बिमल गुटखा किया जब्त

जितेन्द्र दास हिरणपुर(पाकुड़): स्थानीय पुलिस ने मंगलवार देरशाम को देवपुर निकट मुख्य सड़क से गुटखा लदे एक ट्रक को पकड़ा। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। ट्रक संख्या एच आर 55 ए डब्लू 1899 गुटखा (विमल) लोडकर दिल्ली से गौहाटी की ओर जा रहा था। पाकुड़- हिरणपुर पथ के देवपुर निकट थाना प्रभारी नवीन कुमार , एएसआई सुभोजित कुमार सहित पुलिसबल ने जांच के लिए ट्रक को रोका। इसकी जांच करने पर ट्रक में करीब 250 पेटी में रहे गुटखा (विमल) को जब्त किया। जब्त गुटखा की मूल्य करीब 14 लाख रुपये अनुमान किया जा रहा है ।

ट्रक चालक उत्तरप्रदेश निवासी अमर सिंह ने बताया कि बीते 10 दिन पूर्व दिल्ली से गुटखा लोडकर निकला था। जिसे गौहाटी पहुंचाना था। झारखण्ड में गुटखा प्रतिबंध के बावजूद ले जाने को लेकर पूछने पर चालक ने अनभिज्ञता जाहिर किया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। वाहन में लोड गुटखा को लेकर किसी प्रकार का सही दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही सेल टेक्स विभाग को भी जानकारी दे दी गई है। बहरहाल झारखण्ड में गुटखा प्रतिबंधित रहने के बावजूद राज्य से होकर ले जाना अजीब प्रतीत हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments