जामताड़ा/चंदन सिंह: साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैं मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने तीन साथी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो का पुराना आपराधिक इतिहास है गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान अर्जुन मंडल विशाल मंडल और राजा कुमार दास के रूप में हुई है तीनों की गिरफ्तारी जामताड़ा थाना क्षेत्र के पाकडीह मोहल्ला से हुआ है मामले का खुलासा साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान की अगवाई में टीम गठित कर पाकडीह गांव में अर्जुन मंडल के घर छापेमारी की गई जहां से 3 शातिर साइबर अपराधी अर्जुन मंडल विशाल मंडल और राजा कुमार दास की गिरफ्तारी की गई है अर्जुन मंडल मूल रूप से कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी का रहने वाला है वहीं विशाल मंडल मठटांड गांव का रहने वाला है जबकि राजा कुमार दास गोपालगंज थाना निरसा जिला धनबाद का रहने वाला है
जो वर्तमान में जामताड़ा के पाकडीह मोहल्ला में रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था पुलिस ने उनके पास से 17 मोबाइल फोन 23 फर्जी सिम कार्ड दो पासबुक एक एटीएम कार्ड कर आधार कार्ड तीन पैन कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किया है। साइबर डीएसपी ने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उनका एटीएम नंबर सीबी नंबर तथा ओटीपी प्राप्त कर खाते से अवैध निकासी करते थे और ई वॉलेट के माध्यम से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करते थे