पलामू: खेत में पटवन करने गए बाप-बेटे की करंट लगने से मौत, पसरा मातम
पलामू: जिले के पांकी प्रखंड के हुरलौंग गांव में करंट लगने से बाप-बेटे की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार सुबह सात बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाप-बेटे खेत में सुबह-सुबह पटवन करने गये थे.
खेत पर तार टूटकर गिरा था और उस पर कंरट आ रहा था, जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हुरलौंग गांव निवासी नागेंद्र राम और पिंटू चंद्रवंशी के रूप में हुई है. पिंटू चंद्रवंशी छत्तरपुर में रोजगार सेवक था.DGP के निर्देश पर झारखंड में छापेमारी, 24 घंटे में 605 फरार अपराधी गिरफ्तार