स्वतंत्रता सेनानी स्व रुद्र नारायण महतो के पौत्र ओमप्रकाश मेहता उपयुक्त नैंसी सहाय के हाथों किए गए सम्मानित
फोटो -1
ईचाक संवाददाता
इचाक प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरका खुर्द निवासी स्वर्गीय रुद्र नारायण महतो पिता स्वर्गीय नेहाल महतो ने जब देश अंग्रेजों की गुलामी में जकड़ा हुआ था उस समय ये कांग्रेस पार्टी से बिलॉन्ग करते थे और उनकी क्षेत्र में काफी पहचान थी संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री केवी सहाय से इनका शुरू से काफी लगाव रहा जिस कारण केवी सहाय साथ एवं उनके मार्गदर्शन पर स्वर्गीय रुद्र नारायण महतो भी ग्राम चंदा निवासी स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर महतो के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की आजादी की लड़ाई में कुद पड़े इन लोगों को अंग्रेजी हुकूमत की काफी आत्नाएं सहनी पड़ी । स्वर्गीय रुद्र नारायण महतो ने मुख्यमंत्री केवी सहाय की अगुवाई में स्वर्गीय रामेश्वर महतो एवं अन्य के साथ मिलकर देश की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया।आस गुरुकुल स्कूल हजारीबाग में स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता एवं हजारीबाग लायंस क्लब के अध्यक्ष सुधा वर्मा के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित कर 50 स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को हजारीबाग जिले के उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के हाथों सम्मानित किया गया जिसमें स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रुद्र नारायण महतो के पौत्र ओमप्रकाश मेहता को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि मुझे यह कहते हुए फक्र हो रही है कि मैं एक स्वतंत्रता सेनानी का पौत्र हूं।