Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सारंडा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के एसआई हुए...

सारंडा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के एसआई हुए घायल

सारंडा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के एसआई हुए घायल

किरीबुरू : 8 अगस्त की अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा एक आइईडी विस्फोट किया गया, जिसमें कोबरा 209वीं बटालियन के एसआई जीतेन्द्र के घायल होने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा सारंडा के बालिबा गांव क्षेत्र के घने जंगलों में होने की पक्की सूचना के बाद भारी संख्या में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवानों को 7 अगस्त की सुबह से लेकर शाम तक छोटानागरा के रास्ते बालिबा जंगल में भेजा गया था.

गुरुवार की अहले सुबह कोबरा व सीआरपीएफ के जवान बालिबा गांव से लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ बढ़ रहे थे तभी नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें उक्त एसआई के घायल होने की खबर है. घायल एसआई को घटनास्थल से सुरक्षित जगह लाकर बेहतर इलाज हेतु हेलिकॉप्टर से भेजा जा रहा है. हेलीकॉप्टर सुबह 9.37 बजे एसआई को लेने कोलाइबुरु मैदान में उतरा और उसे लेकर तुरंत रवाना हो गया.

सारंडा में मौसम भी काफी खराब है. यह काफी घना जंगल वाला क्षेत्र है. यहां छोटानागरा एवं जराईकेला थाना की सीमा लगती है. छोटानागरा से सारंडा के उक्त जंगल में जाने के दौरान पोंगा-उसरुईया नदी के अलावे कोलाईबुरु क्षेत्र में सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के लिये रसद सामग्री ले जा रहा तीन ट्रैक्टर बुधवार को फंस गया था, जिसमें नदी में फंसे वाहन को बहुत मुश्किल से जवानों ने बाहर निकाला.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह अचानक एमजीएम अस्पताल पहुंचे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments