दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
रामदेव खैरिका मैदान मे नमो फुटबोल टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज
सांसद मनीष जायसवाल ने किक मारकर किया उद्घाटन
40 टीमों ने लिया भाग
दारु- प्रखंड के रामदेव खारिका फुटबॉल मैदान मे सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार व भव्य आगाज हुआ। झुमरा चौक मे सांसद मनीष जायसवाल,भाजपा नेता श्रद्धानंद सिंह ,जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया।जुलुस कि शक्ल मे मनीष जायसवाल ज़िंदाबाद भाजपा ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए खेल मैदान तक ले गये जहाँ उनका चालीस टीम के खिलाडियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद ने खेल का शुभारम्भ माशाल् जलाकर टूर्नामेंट मे भाग लेने वाली टीम के कप्तानो को मशाल सौपा। मैदान मे मौजूद सेकड़ो लोगों के साथ राष्ट्र गीत जन गण मन सामूहिक रूप से गया गया। सांसद मनीष जायसवाल, भाजपा नेत्री सेफाली गुप्ता, श्रद्धानंद सिंह, विवेकानंद सिंह और अशोक कुशवाहा ने किक मारकर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुवात किया। इस अवसर पर मैदान मे जमकर आतिशबाजी हुई और मौजूद लोगों ने फुट बॉल मैच का जमकर आनंद उठाया। टूर्नामेंट का पहला मैच कं दा गड़ा और मुरकी टाटीझरिया के बीच खेला गया।अशोक कुशवाहा, इंद्रनारायण कुशवाहा, बलदेव बाबू, रामनारायण कुशवाहा,संदीप कुमार, बीरेंद्र कुमार,लक्ष्मी देवी,केदार नारायण कुशवाहा, संजय कुशवाहा, उदय राणा, गिरधारी प्रसाद, राजेश ठाकुर,पप्पू राम,विजय प्रसाद आदि मौजूद थे।