Friday, September 20, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मुजफ्फरपुर: पुलिस ने सौंदर्य प्रतियोगिता के नाम पर ठगी करने वाला को...

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने सौंदर्य प्रतियोगिता के नाम पर ठगी करने वाला को दबोचा

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने सौंदर्य प्रतियोगिता के नाम पर ठगी करने वाला को दबोचा

मुजफ्फरपुर: सौंदर्य प्रतियोगिता के नाम पर कई ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं और मेकअप आर्टिस्टों से बड़ी ठगी करने वाले शातिर अंशु कुमार सिंह को नगर थाने की पुलिस ने सीवान से गिरफ्तार किया है. वह सीवान जिले के गोरिया थाना के अंज्ञेया गांव का निवासी है.

एएसपी नगर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बीते अप्रैल में उसने प्रतियोगिता कराने के लिए शहर के अधिकतर ब्यूटी पार्लर से संपर्क साधा था. ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं और वहां काम करने वालीं मेकअप आर्टिस्टों को प्रेरित कर प्रतियोगिता में शामिल होने की फीस वसूली, लेकिन प्रतियोगिता नहीं कराई. इसके बाद अंशु के खिलाफ नगर थाने में नई बाजार मोहल्ला की ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा उप्पल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पूछताछ में पता चला है कि मुजफ्फरपुर ही नहीं, कई शहरों में घूम-घूमकर उसने ठगी की है.

पूजा उप्पल ने पुलिस को बताया था कि सदर थाना के शेरपुर इलाके में स्थित एक होटल में अंशू ठहरा हुआ था. उसने बताया था कि बीते आठ मई को शेरपुर के होटल में ग्लोबल ब्यूटी कंटेस्ट नाम से मेकअप प्रतियोगिता कराई जाएगी. इसके लिए प्रति प्रतिभागी 2000 रुपए इंट्री फीस रखी थी. साथ ही कहा था कि वह ड्रीम्स ऑफ लाइफ नामक कंपनी का ऑर्गेनाइजर है. मेकअप में उपयोग होने वाले प्रसाधन भी आधी कीमत पर उपलब्ध कराएगा. पूजा उप्पल ने पुलिस को बताया था कि इस तरह अंशु ने बड़ी संख्या में मेकअप आर्टिस्टों व ब्यूटी पार्लर संचालकों से लाखों रुपए उगाही कर ली.

प्रतियोगिता के दिन लोग पहुंचे तो हो गया फरार: पूजा उप्पल ने बताया कि प्रतियोगिता के दिन जब लोग उक्त होटल में पहुंचे तो पता चला कि अंशू तो फरार हो चुका है. एएसपी नगर ने बताया कि अंशू ने जिस मोबाइल से कॉल कर ठगी की थी, वह मोबाइल और सिम भी जब्त किया गया है. उसे सीवान से गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाया गया हैनक्सली हिंसा में मारे गये व्यक्तियों के आश्रितों और मुठभेड़ में घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments