Friday, September 20, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मुजफ्फरपुर: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाईपास निर्माण का निरीक्षण किया

मुजफ्फरपुर: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाईपास निर्माण का निरीक्षण किया

मुजफ्फरपुर: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाईपास निर्माण का निरीक्षण किया

मुजफ्फरपुर: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास पूरा होने में अब दो अधूरे फ्लाईओवर की बाधा ही रह गई है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाईपास निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएचएआई को 30 अगस्त तक पताही और कपरपुरा फ्लाईओवर पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन को एक माह में दुरुस्त करने को कहा.

डीएम ने मधौल से कपरपुरा तक बाईपास का निरीक्षण किया. इस क्रम में पाया गया कि पताही में फ्लाईओवर का काम अधूरा है. वहां आधा काम पूरा हो गया है और बाकी काम के लिए लैंड फिलिंग का काम चल रहा है. एनएचएआई के परियोजना निदेशक को डीएम ने इसे 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.

इसके बाद डीएम कपरपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर के पास पहुंचे. वहां पाया गया कि फ्लाईओवर के चार स्पैन बनने हैं, लेकिन अब तक तीन ही पूरे हुए हैं. एक स्पैन को पूरा करने में रेलवे के सहयोग की जरूरत है.

डीएम ने परियोजना निदेशक को एक स्पैन के लिए रेलवे से मदद लेकर 30 अगस्त तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, निरीक्षण में पाया गया कि मधौल प्वाइंट पर बने रैंप का ढाल बेहद तीखा है. डीएम ने उसे ठीक करने के संबंध में पूछा तो परियोजना निदेशक ने बताया कि यह काम किया जा रहा है.

भगवानपुर में सर्विस लेन को एक माह में करें दुरुस्त: निरीक्षण के क्रम में डीएम ने भगवानपुर में फ्लाईओवर के नीचे दोनों सर्विस लेन की जर्जर स्थिति पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि इसे सात मीटर चौड़ा करते हुए दुरुस्त करें. छपरा के परियोजना निदेशक ने बताया कि छपरा से लेकर भगवानपुर तक मेंटेनेंस वर्क की मुख्यालय से अनुमति मिल गई है.

टेंडर निकाला गया है. एक माह में काम पूरा कर लिया जाएगा. डीएम ने एजेंसी चयन के बाद इसे प्राथमिकता से पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने एसडीओ पूर्वी व सदर थाना को भगवानुपर में फ्लाईओवर के मुहाने पर लगने वाले जाम पर कार्रवाई का निर्देश दिया.पुलिस ने सामान समेत 7 साइबर अपराधियों को दबोचा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments