दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू – प्रखंड अंतर्गत दारू फुटबॉल मैदान में मुहर्रम त्यौहार का आयोजन किया गया यह त्यौहार इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है इस्लामी साल के जो शुरुआत होती है वह मोहर्रम से होता है यह महीना मुस्लिम समाज के लिए बहुत यादगार महीना होता है यह महीना हजरत इमाम हुसैन की यादगार से मशहूर है इसलिए इस महीने को शहादत या हुसैन महीना भी कहते हैं । प्रखंड के जबरा, रामदेव खैरिका ,हरली , पिपचो, कविलासी के मुस्लिम अखाड़ों के द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकल गया एवं एक से बढ़कर एक कर्तव्य अपने-अपने अखाड़े में दिखाया गया सभी अखाड़ों में काभी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे सभी अखाड़ों में दारू प्रशासन दलबल के साथ मुस्तैद थे ।
दारू प्रखंड अंतर्गत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम पर्व ।
RELATED ARTICLES