लकी कुमारी ने कबड्डी प्रतियोगिता में किया टॉपर
फोटो -1
इचाक श्रमबिन्दु
इचाक प्रखंड के डाढा पंचायत की रहने वाली लकी कुमारी पिता प्रेम कुशवाहा ने कबड्ड़ी प्रतियोगिता खेल में पूरे झारखंड में टॉपर रही लकी कुमारी ने नाही गांव की बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया डाढा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द कुमार मेहता ने बधाई देते हुए कहा की हमें ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे बच्चों को देखकर आने वाली पीढ़ी के बच्चे भी अपना हौसला बनाए रखें गांव के बड़े बूढ़े सभी ने लकी कुमारी को दिल से आशीर्वाद दिया और खेल की क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए उन्हे उत्साहित भी किया