लखीसराय: राष्ट्रीय जन सहयोग एवम बाल विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला
लखीसराय: राष्ट्रीय जन सहयोग एवम बाल विकास संस्थान नई दिल्ली के द्वारा उद्यमशीलता कौशल विकास और सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने के माध्यम से महिलाओं का कौशल से सम्बन्धित पांच दिवसीय(5-9अगस्त)कार्यशाला का आयोजन जारी है। राष्ट्रीय जन सहयोग एवम बाल विकास संस्थान,भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है। जिसके द्वारा महिला एवम बाल विकास निगम बिहार से कुल पांच से छः मिशन शक्ति के प्रतिभागियों का नाम मांगा गया था, जिसके तहत बिहार से मिशन शक्ति के पां
च प्रतिभागी में से एक प्रतिभागी प्रशांत कुमार जिला मिशन समन्वयक लखीसराय को भी नामित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उद्मशीलता कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया को समझना, प्रतिभागियों को महिलाओं के लिए सूक्ष्म उद्यम को बढ़ावा देने के बारे में जागरुक करना, सूक्ष्म उद्यम के लिए व्यवहार्य आर्थिक गतिविधियों, ऋण विपणन और अन्य सहायक सेवाओं के चयन में ज्ञान और कौशल प्रदान करना और सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए व्यवसाय योजना प्रचार करने की क्षमताएं विकसित करना।
जिला मिशन समन्वयक, हब ,लखीसराय प्रशांत कुमार के अलावा अररिया जिले से लैंगिक विशेषज्ञ अनुज कुमार, किशनगंज जिले से लैंगिक विशेषज्ञ सुशील कुमार झा एवम खगड़िया जिले से मनोसामाजिक परामर्शी अनु कुमारी कार्यशाला में भाग लेने के लिए दिल्ली गई है।झारखंड पुलिस ने विशेष अभियान में 94 लोगों को किया गिरफ्तार