Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़किरीबुरू: हाथियों के मूवमेंट की दिक्कतों को दूर करने के लिए सर्वे

किरीबुरू: हाथियों के मूवमेंट की दिक्कतों को दूर करने के लिए सर्वे

किरीबुरू: हाथियों के मूवमेंट की दिक्कतों को दूर करने के लिए सर्वे

किरीबुरू : झारखंड के सारंडा वन प्रमंडल एवं ओडिशा के क्योंझर वन प्रमंडल के उच्च अधिकारियों की संयुक्त टीम ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी अंतरराज्यीय हाथी कॉरिडोर कारो-करमपदा का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण सेवानिवृत्त आरसीसीएफ डॉ अरुण कुमार मिश्रा एवं एवर ग्रीन फाउंडेशन के अलावे सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरुप सिन्हा एवं संलग्न पदाधिकारी नितिश कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है. बुधवार को दोनों सीमावर्ती राज्यों के वन विभाग पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ओडिशा के क्योंझर जिला स्थित सारंडा से सटे जंगल हिलटॉप, बोलानी खदान क्षेत्र, किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया. यहां से हाथी निरंतर

आना-जाना करते हैं.
इस दौरान सेवानिवृत्त आरसीसीएफ अरुण कुमार मिश्रा ने लगातार न्यूज और शुभम संदेश हिन्दी दैनिक से बातचीत में कहा कि झारखंड-ओडिशा इंटर स्टेट कारो-करमपदा हाथी अभ्यारण का सर्वे किया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2010 में सर्वे किया गया था. उसकी रिपोर्ट भी है. जांच में यह देखा जा रहा है कि हाथियों कि गतिविधियां किन क्षेत्रों में निरंतर हो रही है. उनके मूवमेंट में क्या दिक्कतें आ रही हैं. उन दिक्कतों को कैसे दूर कर हाथी की गतिविधियों को आबादी वाले क्षेत्रों से इधर-उधर कैसे किया जा सकता है. दोनों वन प्रमंडल आपस में हाथियों की गतिविधियों से जुड़ी डेटा व अन्य जानकारियां आपस में शेयर कर रहे हैं. हाथियों का प्रोटेक्शन कार्य कैमरा ट्रैपिंग आदि से किया जायेगा.रांची: HC का सिमडेगा सिविल कोर्ट को निर्देश, पारा शिक्षक हत्याकांड के आरोपी का ट्रायल जल्द करें पूरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments