Monday, January 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand: श्रावणी मेला, पहली सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का...

Jharkhand: श्रावणी मेला, पहली सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Jharkhand: श्रावणी मेला, पहली सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Jharkhand: सावन की पहली सोमवारी पर मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले जलाभिषेक के लिए रात 10 बजे से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गई। बाबा मंदिर से जिला स्कूल तक कतार में खड़े कांवरियों के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है। रात के 12 बजते ही बाबा नगरी हर-हर महादेव से गूंज उठी।

मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि साधारण और डाक बम के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। रात 12 बजे से ही अरघा से जलाभिषेक शुरू हो गया जो सोमवार की दोपहर तक जारी रहेगा। रात 11 बजे के बाद डाक कांवरियों का जत्था शहर में प्रवेश करने लगा। जिला प्रशासन की टीम डाक कांवरियों को हरिसभा चौक से छोटी कल्याणी की ओर जाने के लिए रास्ता दे रही थी सेवादल के सदस्य दंड देने वाले महिला-पुरुष कांवड़ियों तथा चलने में असमर्थ डाक कांवड़ियों को सहारा देकर मंदिर तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे।Ranchi: गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह लड़कियां समेत दस गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments