Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड : नक्सलियों ने आज कोल्हान बंद बुलाया, पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर

झारखंड : नक्सलियों ने आज कोल्हान बंद बुलाया, पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर

झारखंड : नक्सलियों ने आज कोल्हान बंद बुलाया, पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर

झारखंड : आज (10 जुलाई) को नक्सलियों ने कोल्हान बंद बुलाया है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन Police Administration अलर्ट मोड में है. दरअसल, नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में अपने बंद को सफल बनाने के लिए पोस्टरबाजी की है. 9 जुलाई (मंगलवार) को चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के रंगामाटी क्षेत्र में माओवादियों ने पोस्टर और बैनर लगाया था. नक्सलियों के पोस्टरबाजी के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब वे सुबह के वक्त घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि भाकपा माओवादियों का पोस्टर-बैनर लगा हुआ है. जिसमें धमकी भरे शब्दों में उन्होंने लिखा- ‘कोल्हान सारंडा लिपुंगा के शहीद वीरांगनाओं को सत सत लाल सलाम. मार का बदला मार है, खून का बदला खून’. पोस्टर के निवेदक में दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी लिखा हुआ हैं. पोस्टर में नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का विरोध किया है.

नक्सलियों ने प्राथमिक विद्यालय जेनाबेड़ा और चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के रंगामाटी हाट बाजार के पास यह पोस्टर-बैनर लगाया है. वहीं, मनोहरपुर जरायकेला रेलवे ट्रैक के बगल में लगे पोल पर बैनर टांगा गया था जिससे मनोहरपुर पुलिस ने और आरपीएफ के जावानों ने बैनर को जब्त कर लिया है. इससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
आपको बता दें, सारंडा जंगल Saranda forest (Saranda Wilderness) और कोल्हान (Kolhan) में सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई नक्सल घटनाओं पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है पिछले कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. नक्सलियों से मुठभेड़ में जवानों ने कई बंकर ध्वस्त किए थे और कई विस्फोटक सामग्री और हथियार जब्त किए थे इसके अलावे जवानों ने 6 नक्सलियों को भी मार गिराया था इसी कारण नक्सलियों ने आज पूरे कोल्हान प्रमंडल में बंद का आह्वान किया है.Ranchi : जमीन कारोबारी कमलेश से जुड़े मामले में कांके के चामा पहुंची ईडी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments