झारखण्ड: नवलशाही पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरनाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम रायडीह में एक विवाहिता का शव उसके ससुराल स्थित एक कमरे में पंखे मे झूलता हुआ बरामद किया है। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतका की पहचान रायडीह निवासी 19 वर्षीय पूर्णिमा देवी (पति रोहित सोनार) के रूप मे की गयी है।
मामले को लेकर मृतका की मां झुमरी तिलैया विद्यापुरी निवासी राधिका देवी ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए नवलशाही थाना मे आवेदन दिया है। आवेदन मे बताया है कि पूर्णिमा की शादी मार्च 2024 मे रायडीह निवासी रोहित सोनार से हिंदू रिति – रिवाज से हुआ था। जिसमें दहेज के रूप मे आठ लाख रुपया दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद उसके ससुराल वाले पांच लाख और की मांग को लेकर उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित करने लगे, जिसके लेकर फैसला भी हुआ था।
मृतका की मां ने आवेदन में बताया है कि मृतका के पति व उसके ससुराल वालों ने ही उसके बेटी को मारकर फांसी मे लटका दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है व मृतका के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।किरीबुरू: पोंगा-उसरुईया गांव के बीच नदी के तेज बहाव में फंसा बोलेरो