Jharkhand: सावन के तीसरी सोमवार को ‘बोल बम’ ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से पूरा देवघर गूंज उठा. बाबा धाम का पूरा परिसर शिवभक्तों से पटा नज़र आया. आम दिनों की तुलना में आज अप्रत्याशित भीड़ जलाभिषेक करने के लिए देवघर के बाबा धाम में उमड़ पड़ी आज सावन के तीसरे सोमवार को आम दिनों की तुलना मे अत्यधिक भीड़ बाबा धाम में देखी गई.
पिछले सोमवार की बात करें तो उस दिन लगभग 2 लाख 71 हजार कांवरियों ने जल अर्पण किया था. लेकिन, आज जिला प्रशासन का अनुमान है कि सावन के तीसरे सोमवार को करीब साढ़े तीन लाख कांवरिये जलाभिषेक करेंगे.अवैध पत्थर लोड ट्रक से 2300 रुपये की वसूली मामले में सीआईडी ने जांच का आदेश दिया