झरिआ : तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-गोली बरामद
झरिआ : झरिया के चौथाई कुल्ही में एक युवक अमन रवानी को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत ने बुधवार को झरिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों में सुमित कुमार मिश्रा, विवेक कुमार रवानी (दोनों चौथाई कुल्ही) व भागा 5 नम्बर का अनुज पासवान शामिल है.
डीएसीपी ने बताया कि उनके नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया, जिसमें कामयाबी भी मिली. पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों धर दबोचा. साथ ही घटना में इस्तेमाल पिस्तौल जब्त कर ली गई है. आरोपियों के पास से गोली व मोबाइल भी बरामद किया गया है.
ज्ञात हो कि 8 जून सोमवार की रात लगभग 9 बजे चौथाई कुल्ही में तेज गति से कार चलाने से मना करने को लेकर हुए विवाद में चैथाई कुल्ही के अमन रवानी उर्फ गप्पी को अपराधियों ने सिर में सटाकर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में घायल अमन रवानी के चाचा अजय कुमार रवानी के बयान पर झरिया थाना में कांड संख्या 169/24 दर्ज किया गया है.Jharkhand : चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची