Sunday, November 3, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने नामांकन के बाद दारू प्रखंड में किया...

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने नामांकन के बाद दारू प्रखंड में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

दारू से दिनेश कुमार की रिपोट ।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने नामांकन के बाद दारू प्रखंड में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

दारू प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क की शुरुआत प्रखंड के जिनगा से की गईं जहां लोगों ने पुष्प माला पहनाकर इन्हें भव्य स्वागत किया। इसके बाद लगातार रामदेव खरिका, कवालु, तिलैया, गोपलो, हरली, पेटो, बासोबर, बक्शीडीह, दारूडीह,सुल्तानी, पिपचो, चीरवा,बड़वार, बड़का ईरगा, छोटका इरगा इत्यादि गांवों में डोर टू डोर लोगो से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया। वोटरों का जबरजस्त रुझान भाजपा प्रत्याशी की तरफ नजर आ रहा है।

वोटरों ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे और प्रदीप प्रसाद बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।शनिवार की सुबह बारिश की हल्की फुल्की फुहारों के बीच प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर नजर आया। बारिश में भींगते हुए प्रचार लगातार जारी रहा और मतदाता भी प्रत्याशी का बढ़चढ़ कर फूल माला से स्वागत करते नजर आए। इस मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी इस बार जनता ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है।

मतदाताओं का उन्हें पूरा आशीर्वाद मिल रहा है और उनकी जीत सुनिश्चित है। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, बलदेव बाबू,सुरेश प्रसाद, राजन सिंहा, रौशन सिंहा, लक्ष्मी देवी, दिलीप कुमार , रामनारायण कुशवाहा अजीत कुमार रामस्वरूप कुमार और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments