रांची में छोटे-छोटे विवाद में हो रही हत्या की घटनाएं
रांची: छोटे-छोटे विवाद में लोग एक दूसरे की हत्या कर हैं. राजधानी में भी पिछले एक महीने के दौरान इस तरह की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आई हैं. जहां छोटे से विवाद को लेकर किसी की गोली मारकर तो किसी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. हालांकि इन सभी घटनाओं में शामिल आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया.
खाने के बाद पैसा नहीं दिया तो काट डाला गला
फास्ट फूड खाने के बाद पैसा नहीं देने पर होटलकर्मी सूरज गिरी ने चापड़ से गला काटकर राजू ठाकुर उर्फ कटरनी (30 वर्ष) की हत्या कर दी थी. यह घटना 13 जुलाई की शाम साढ़े चार बजे लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के समीप हुई थी. मंडाटांड़ निवासी मृतक राजू ठाकुर पेशे से ई-रिक्शा चालक था. पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज गिरी को गिरफ्तार कर लिया था.
दशहरा के जुलुस में स्कॉपियो घुसाने को लेकर हुए मारपीट हुई पूर्व पार्षद की हत्या
रांची के धुर्वा में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश की बीते सात जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुख्य साजिशकर्ता धीरज मिश्रा है. वह साल 2018 में अपनी स्कॉर्पियो से दशहरा के समय रांची गया था, तो धुर्वा बस स्टैण्ड में दशहरा के जुलुस में स्कॉपियो घुसाने के कारण धुर्वा रांची के वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह से झगड़ा हो गया, तो वेद प्रकाश सिंह और धीरज समर्थकों ने मारपीट की थी और स्कॉपियो को भी तोड़ दिया था. जिसके बाद धीरज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छह साल बाद वेद प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी.
मोबाइल लूटने को लेकर युवक को मार दी गई गोली
रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी के पीछे 19 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे अभिषेक नाम युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोपियों ने अभिषेक से मोबाइल लूटने का प्रयास किया, जिसके बाद वह भागने लगा. इसी दौरान उसे पीछे से गोली मार दी गई.
मारपीट करने के वजह से अधिवक्ता की कर दी गई हत्या
रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम में बीते दो अगस्त को अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पहले बताया कि घटना के दिन पूजा सामग्री गिरने की वजह से ही अधिवक्ता ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी वजह से उन्होंने अधिवक्ता की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता के घर के पीछे एक जमीन है और उस जमीन को लेकर विवाद था. उस जमीन को लेकर उसकी हत्या की गई है.Bihar Flood: नालंदा में 6 स्थानों पर तटबंध टूटा, कई जिलों में नदियां उफान पर