निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी मोड़
के समीप कांग्रेस नेता संतोष राय के द्वारा शुक्रवार की बीती रात अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया जहां अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।
वहीं श्री राय के द्वारा निरसा थाना में सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंच कर कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गए। ट्रैक्टर के नंबर प्लेट से नंबर को घीस कर मिटा दिया गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता संतोष राय ने बताया कि मेरा भाई कृष्ण कुणाल रॉय जो ईसीएल के ठेकेदारी का काम करते है वो अपने काम से वापिस अपना घर लौट रहे थे। तभी अचानक कुछ अवैध कोयला कारोबारी के गुर्गों ने मेरे भाई के ऊपर जानलेवा हमला करते हुई लाठी डंडे से वार कर दिया। जिससे मेरा भाई घायल हुआ, चिल्लाते हुए दौड़ते _भागते किसी प्रकार से अपना जान बचा कर घर आया। घटना की जानकारी घरवालों को दिया तभी हम लोग घर के बाहर निकलकर देखे की अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जा रहा है उसे रोक कर निरसा थाना में इसकी सूचना दिया। निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर थाने ले गए।
साथ ही उन्होंने कहा की हम अपने भाई को फर्स्ट एड के लिए निरसा सीएचसी में ले गए जहां डॉक्टर ने बताया कि मेरे भाई के शर पर लाठी से मरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट लगी है जिस कारण उसे धनबाद एस एन एम एम सी एच रेफर कर दिया गया।