Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारियों की 9 सूत्री जायज मांग का समर्थन करता हूं-डॉ...

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारियों की 9 सूत्री जायज मांग का समर्थन करता हूं-डॉ आरसी मेहता

इचाक संवाददाताईचाक: हजारीबाग-झारखंड अनुसचिवीय समाहरणालय कर्मचारी संघ द्वारा पिछले 22 जुलाई से झारखंड के संपूर्ण जिला समाहरणालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं मैं धरना स्थल पर जाकर 9 सूत्री मांगों का निरीक्षण किया और पाया कि इनका अधिकांश मांग जायज है सरकार इनके मांगों का अभिलंग पूरा करें क्योंकि मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के धरना पर जाने के कारण अनेकों विकास के कार्य रुका हुआ है समाहरणालय कर्मचारियों के नहीं रहने से जनता का काम नहीं हो रहा है जनहित के लिए सरकार इसको संज्ञान में लेकर वार्ता कर उनके उचित मांगों को तत्काल पूरा करें। यह बातें कांग्रेस नेता सह हजारीबाग विधानसभा के उपविजेता डॉ आरसी मेहता ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल के सभा में कहा। मेहता ने कहा की पहला मांग बेसिक वेतन रू1900 से ₹2400 कोई बड़ी मांग नहीं है योग्यता अनुसार पदोन्नति करना, पदोन्नति का कल 8 वर्ष से घटकर 4 वर्ष किया करना,निम्न लिपिक के स्थान पर समाहरणालय सहायक, कार्यालय अधीक्षक के स्थान पर प्रशासनीय अधिकारी इत्यादि उचित मांग है अनुबंध कर्मियों का सेवा नियमित किया जाए कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार पासवान ने कहा की झारखंड के मुख्यमंत्री को इसका ज्ञापन दे चुका हूं साथ ही 7मंत्री एवं 40 विधायक को इसका ज्ञापन दिया हूं जिसमें कुछ मंत्री एवं विधायकों ने मांग के समर्थन में अनुशंसा भी किए हैं वही संघ के सचिन एस के अमबसठा ने कहा की जब तक हम लोगों की मांग पूरा नहीं किया जाएगा हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे धरना स्थल पर मुख्य रूप से राजीव रंजन सिंह संजय कुमार पासवान मिथिलेश कुमार दुबे प्रदीप कुमार मांझी अनुज पांडे मनोज बिहारी तारकेश्वर कुमार यादव छोटेलाल राम रॉबिन डांगी इत्यादि सैकड़ो लोग धरना में बैठे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments