Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Bihar में पुल गिरने की वजह समझने में असफल हूं: बीजेपी सांसद...

Bihar में पुल गिरने की वजह समझने में असफल हूं: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

Bihar में पुल गिरने की वजह समझने में असफल हूं: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

पटना: इन दिनों बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर सियासत गरमायी हुई है. बुधवार को भी सिवान में तीन जगहों पर पुल गिरे हैं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद भी डेढ़ साल तक पुल निर्माण निगम के चेयरमैन समेत कई विभागों के मंत्री रहे हैं, उनके समय भी पुल बने हैं. लिहाजा उनको भी वजह बतानी चाहिए.

पुल गिरने की वजह समझने में असफल हूं: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष चाहे जो भी सवाल उठाए लेकिन ये गंभीर चिंता का विषय है कि इतने पुल क्यों गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी समझने में असफल हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्यों होने लगा है?

“डेढ़ साल तक ग्रामीण विकास मंत्री, शहरी विकास मंत्री, पुल निर्माण निगम के चेयरमैन और पर्यटन विभाग के मंत्री माननीय तेजस्वी यादव रहे हैं. दो वर्ष के एक्सपीरियंस में वह भी बताएं. वैसे घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं खुद भी समझने में असफल हूं कि अचानक ऐसा क्यों हो रहा है?”- संजय जायसवाल, सांसद, भारतीय जनता पार्टी

सरकार पर तेजस्वी हमलावर: ढ़ते अपराध और पुल गिरने की घटना को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वह अपने एक्स हैंडल पर आंकड़ों के साथ सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. तेजस्वी ने लिखा, ‘𝟑 जुलाई को बिहार में एक ही दिन में 𝟒 पुल गिरे लेकिन मुख्यमंत्री मौन, 𝟐-𝟐 उपमुख्यमंत्री गौण. 𝟏𝟖 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार बताए दोषी कौन? चूंकि 𝐁𝐉𝐏 बिहार में सत्ता है, इसलिए भ्रष्टाचार और अपराध ना गोदी मीडिया के लिए मुद्दा है और ना जातिवादी मीडिया के लिए? वैसे 𝟔 दलों वाली डबल इंजन सरकार के लिए यह विचित्र स्थिति है कि 𝟏𝟓 दिन में हजारों करोड़ के 𝟏𝟎 पुल गिरने के बाद भी उन्हें विपक्ष को दोषी ठहराने के लिए कोई बहाना ही नहीं मिल रहा है.’NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में धनबाद में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, सीबीआई ने धनबाद से तीन युवकों को हिरासत में लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments