राजभवन में पिता शिबू सोरेन का हाथ थामे नजर आए हेमंत, CM पद की लेंगे शपथ
झारखंड : झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। पहले यह खबर आई थी कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि हेमंत सोरेन आज ही सीएम पद की शपथ लेंगे।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गुरुवार की शाम 5 बजे हेमंत सोरेन राज्य के नए सीएम के तौर पर पद औऱ गोपनीयता की शपथ लेंगे।
हेमंत सोरेन राजभवन में झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, ‘महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद। विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है। सत्यमेव जयते।’
अब बस कुछ ही देर बाद हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। झारखंड में राजभवन में शपथ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। अब हेमंत सोरेन का राजतिलक होगा। राजभवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा।
हेमंत सोरेन के शपथ से पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा बीजेपी पर निशाना साधा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘बीजेपी की रणनीति पूरी तरह विफल हो गई। बीजेपी ने सोचा था कि वो हेमंत सोरेन को जेल भेज देंगे और फिर उनकी भाभी की मदद से राज्य सरकार को गिरा देंगे और फिर झारखंड ले लेंगे। लोगों ने हेमंत सोरेन को बहुमत दिया था और जिसे जनता का विश्वास मिला था वो एक बार फिर कुर्सी पर आ रहा है। बीजेपी क्यों परेशान है?
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बृहस्पतिवार को राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेमंत सोरेन के आवास पर गठबंधन सहयोगियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
अधिकारी ने कहा, ”झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम पांच बजे राजभवन में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे झामुमो ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह सात जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन आज (बृहस्पतिवार) ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज राजभवन, दुमका में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना