हज़ारीबाग़: खासमहल के कर्मचारी को ACB ने रंगेहाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
हज़ारीबाग़ : हजारीबाग की एसीबी टीम ने आज बुधवार को खासमहल के कर्मचारी को चार हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ओहदार तिर्की की गिरफ्तारी प्रमंडल कार्यालय से हुई है. फिलहाल डीएसपी कर्मचारी से पूछताछ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि वादी ने जमीन के कागजात से संबंधित मामले में कर्मचारी ओहदार तिर्की द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी. जिसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. जिसके बाद एसीबी ने कर्मचारी को चार हजार घूस लेते रंगे हाथ प्रमंडल कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज की