पूर्व पार्षद वेद प्रकाश की मौत, 26 दिन पहले सत्यम पाठक ने मारी थी गोली
रांची: धुर्वा में बीते सात जुलाई को पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अपराधियों ने गोली मारी थी. इस घटना के 26 दिन बाद वेद प्रकाश की दिल्ली एम्स में मौत हो गयी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सत्यम पाठक और धीरज मिश्रा अभी भी फरार है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. हालांकि रांची पुलिस ने यूपी के गाजीपुर के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चाय दुकान पर बैठे थे वेद प्रकाश सिंह
वेद प्रकाश सिंह पर अपराधियों ने उस वक्त हमला किया था, जब वे सात जुलाई की शाम धुर्वा बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय दुकान में बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी वहां आये. एक अपराधी पैदल ही हाथ में देशी कट्टा लिए वेद सिंह के पीछे पहुंचा और उस पर गोली चलाना शुरू कर दी. गोलीबारी में वेद सिंह को तीन गोली लगी. जबकि दो अपराधी बाइक पर ही बैठे थे. गोलीबारी के समय चाय दुकान में भगदड़ मच गयी थी.
धीरज ने पुरानी रंजिश में वेद प्रकाश की हत्या की
जानकारी के अनुसार, धीरज मिश्रा ने राहुल को बताया था कि साल 2018 में वो अपनी स्कॉर्पियो से दशहरा के समय रांची गया था, तो धुर्वा बस स्टैंड में दशहरा के जुलुस में स्कॉपियो घुसाने के कारण धुर्वा रांची के वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह से उसका झगड़ा हो गया था.
धीरज मिश्रा ने बताया था कि वेद प्रकाश सिंह और उसके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की थी और स्कॉपियो को भी तोड़ दिया था. धीरज ने राहुल को कहा था कि बहन की शादी के बाद वेद प्रकाश सिंह को गोली मारकर बदला लेंगे. इस पर राहुल ने कहा था कि तुम मुझे कुछ खर्चा दे देना, हम साथ में रहेंगे. जिसके बाद दोनों के बीच इस घटना के लिए 70 हजार रूपये देने की बात हुई थी.पलामू : पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी गिरफ्तार