डुमरी : निमियाघाट में ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी रेलवे ओवरब्रिज के समीप धनबाद-गया रेलखंड पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. निमियाघाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बताया गया कि कुछ लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति का शव अप लाइन के किनारे पड़ा देखा. आशंक व्यक्त की गई कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी.झारखंड में वाहनों की टक्कर में छात्रों की मौत