Monday, January 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़देवघर : तीन मंजिला मकान अचानक गिरा, महिला सहित सात लोगों को...

देवघर : तीन मंजिला मकान अचानक गिरा, महिला सहित सात लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया

देवघर : तीन मंजिला मकान अचानक गिरा, महिला सहित सात लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया

देवघर : देवघर में सीता होटल के पास जमींदोज हुए 3 मंजिले मकान के मलबे से एक महिला सहित 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के बाद से अबतक एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बता दें, यह हादसा अहले सुबह 5 बजे हुआ है हादसे में दबे लोगों को तेजी से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है.

बता दें, तीन मंजिला पुराना यह मकान जिला के सीता होटल के पास का है जो अचानक सुबह धराशायी हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे के भीतर से एक महिला की आवाज आ रही थी जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही 6 अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि सावन को लेकर यात्रियों को ठहराने के लिए मकान मालिक द्वारा मकान के नीचे यानी ग्राउंड फ्लोर Ground Floor में हॉल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. जिसे लेकर ग्राउंड फ्लोर के पीलर और दीवारों को तोड़ दिया गया था. वहीं इलाके में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण मकान आज सुबह धराशायी हो गया और पूरी तरह ढह गया. जिससे कई लोग मकान के मलबे में फंस गए है.

उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है. हालांकि दो-तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है घटना स्थल पर मौजद है गोड्डा सांसद इधर, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर बीजेपी नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे है. घटना के मद्देनजर उन्होंने एम्स के डायरेक्टर से बात कर ली है ताकि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा सकें.जगन्नाथ मंदिर में सुबह तीन बजे से जुट रहे श्रद्धालु, रथ यात्रा शाम पांच बजे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments