CRIME: व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पांकी : थाना क्षेत्र स्थित बिजली ऑफिस के पास एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. व्यक्ति की पहचान अजय चंद्रवंशी (35 वर्षीय) के रूप में हुई है. इधर सूचना पाकर पांकी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार, अजय चंद्रवंशी पांकी चौक पर ठेला लगाकर नाश्ता बेचने का काम करता था. मृतक के दो बेटे और दो बेटे हैं. वहीं घटना के दिन पत्नी घर पर नहीं थी. वह अपने मायके गयी थी.झारखंड और ओडिशा ने महिला वर्ग में जीत दर्ज की