Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Chatra: टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात, कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाइवा पर फायरिंग

Chatra: टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात, कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाइवा पर फायरिंग

Chatra: टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात, कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाइवा पर फायरिंग

Chatra: जिले में देर रात टीपीसी उग्रवादियो का उत्पात देखने को मिला है. गुरुवार देर रात जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के सतवाहिया में उग्रवादियों ने गोलीबारी की है. इस घटना के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर डीआईजी सुनील भास्कर ने जिले के एसडीपीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट किया है, डीआईजी ने कहा है कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलायें और नाइट पेट्रोलिंग भी लगातार करते रहें. किसी भी कीमत पर बड़ी घटना नहीं होनी चाहिए.

पिपरवार थाना प्रभारी की तत्परता से आगजनी करने की योजना हुई विफल
लातेहार जिले के हेरहैंज की तरफ से 15 की संख्या में आये उग्रवादियों ने कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी अलगःअलग कई कंपनियों के हाइवा को रोक दिया. जिसके बाद किसी हाइवा के बॉडी में गोली मारी तो किसी का गोली मारकर शीशा फोड़ दिया.

Chatra: टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात, कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाइवा पर फायरिंग
साथ ही ड्राइवर का मोबाइल फेंक दिया और हाइवा में लोड कोयला को सड़क पर गिरवा दिया. उग्रवादी सभी हाइवा में आग लगाने की योजना में लगे थे. तभी सूचना मिलते ही पांच मिनट के अंदर पिपरवार थाना प्रभारी सदलबल के मौके पहुंचे और उग्रवादियों का पीछा किया. लेकिन उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये.

सहयोग राशि देकर काम करने को कहा
इस घटना के बाद टीपीसी का जोनल सदस्य अभिषेक के नाम से मौके पर पर्चा भी छोड़ा गया,. उसमें कहा गया है कि इस रोड में चलने वाली सभी कंपनियों को सूचित किया जाता है, की टीपीसी से बात करके ही काम चालू करें. संगठन की जो सहयोग राशि होतीहै,उसे जमा करें.

अगर संगठन की बात अनसुनी करते हैं, तो संगठन के द्वारा फौजी कार्रवाई की जायेगी. जिसमें जान माल की जो भी क्षति होगा इसका जवाब कंपनी और कंपनी के अंदर काम करने वाले स्वयं होंगे. वहीं उग्रवादियों ने 906061137 अपना नंबर भी दिया है.पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments