चांडिल: खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू ले जाते एक ट्रैक्टर पकड़ा
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग ने बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को अहले सुबह करीब चार बजे खनन विभाग की टीम कपाली ओपी अंतर्गत गौरी बालू घाट पर छापामारी अभियान चलाया.
खनन विभाग की टीम द्वारा छापामारी किए जाने की भनक लगते ही नदी घाट खाली हो गया. नदी घाट से किसी को भी खनन करते हुए नहीं पाया गया. नदी घाट पर कोई ट्रैक्टर भी नहीं मिला. खनन विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापामारी अभियान से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि फिलहाल नदी से बालू खनन के कार्य पर रोक लगाया गया है. वैसे भी जिले में बालू घाटों की निलामी नहीं हुई है.
बालू से संबंधित नहीं मिला कागजात
छापामारी के दौरान आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाते हुए टीम ने नदी के पार केरला पब्लिक स्कूल मोड़ के पास बालू का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया. बालू लदे ट्रैक्टर में बालू से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. वहीं छापामारी टीम को देखकर ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया.
इसकी जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. जिले के उपायुक्त के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है. बालू समेत खनन से जुड़े किसी भी प्रकार के खनिज का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.ED ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना में 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की