Friday, September 20, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़डॉक्टर प्रणव पूर्वे, कोल कारोबारी गुरपाल सिंह और अशोक चौरसिया के ठिकानों...

डॉक्टर प्रणव पूर्वे, कोल कारोबारी गुरपाल सिंह और अशोक चौरसिया के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की, साथ में ले गई पटना

डॉक्टर प्रणव पूर्वे, कोल कारोबारी गुरपाल सिंह और अशोक चौरसिया के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की, साथ में ले गई पटना

धनबाद मनोज कुमार सिंह

धनबादः सीबीआई की टीम ने सोमवार की रात जिला में दस्तक दी। हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉक्टर प्रणव पूर्वे, बैंक मोड़ स्थित ट्रांसपोर्टर सह कोल कारोबारी गुरपाल सिंह और बिपिन प्रिंटिंग प्रेस के संचालक अशोक चौरसिया के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सोमवार रात को तीनों को हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम ने बिपिन प्रिंटिंग प्रेस में रात भर पूछताछ की। मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में तीनों को लेकर सीबीआई की टीम पहुंची। जहां तीनों का मेडिकल चेकअप कराया गया और इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम पटना ले गई।
बता दें कि सीबीआई की टीम ने पहले पटना में आयकर आयुक्त संतोष कुमार को दस लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा था। आयकर आयुक्त को रुपये देने वाले चीकू नामक व्यक्ति को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। दोनों के साथ सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने सीबीआई के समक्ष धनबाद के कारोबारियों और डॉक्टर का नाम लिया। उनकी निशानदेही पर सीबीआई की टीम सोमवार को करीब रात्रि 9 बजे धनबाद पहुंची। इस मामले में अबतक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संतोष कुमार पटना आयकर आयुक्त के साथ धनबाद आयकर आयुक्त के प्रभार में चल रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रणव पूर्वे और अशोक चौरसिया आयकर आयुक्त और कारोबारियों के बीच लाइजनिंग का काम करते थे। सम्भवतः इनकम टैक्स और जीएसटी को लेकर इनके द्वारा लाइजनिंग का खेल चलता था। लाइजनिंग और डील के बाद गिरफ्तार चीकू नामक व्यक्ति ही आयकर आयुक्त को रुपये पहुंचता था। दिल्ली सीबीआई की टीम को महीनों पहले ही इस खेल की भनक लग गई थी। जिसके बाद दिल्ली सीबीआई की टीम पटना सीबीआई को मामले पर निगरानी रखने का निर्देश दिया था। पटना सीबीआई की आयकर आयुक्त पर अपनी पैनी निगाह रखी हुई थी। पिछले कई महीनों से सीबीआई आयकर आयुक्त को ट्रैप कर रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments