Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़NEET पेपर लीक मामलें में CBI का बड़ा एक्शन, AIIMS के 4...

NEET पेपर लीक मामलें में CBI का बड़ा एक्शन, AIIMS के 4 डॉक्टर गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामलें में CBI का बड़ा एक्शन, AIIMS के 4 डॉक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली: NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों करन जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह को गिरफ्तार किया है. इन चारों डॉक्टरों पर आरोप है कि ये चारों पेपर सॉल्व कर रहे थे. अभीये चारों एम्स में MBBS स्टूडेंट हैं.

पेपर लीक के आरोपी पकंज ने चारों डॉक्टरों को पेपर सॉल्व करने के लिए दिए थे. एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट आरोपी चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद के साथ सीबीआई ने सेकेंड ईयर स्टूडेंट करण जैन को भी हिरासत में लिया है. इनमें चंदन सिंह सिवान का, कुमार शानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद और करण जैन अररिया का रहने वाला है. सीबीआई की टीम कल दोपहर में पटना एम्स पहली बार पहुंची थी।

पहली बार में सीबीआई अपने साथ चंदन सिंह को ले गई. दूसरी बार शाम 6 बजे कुमार शानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई ने पटना की अदालत में पेश कर रिमांड मांगी है. नीट पेपर लीक मामले में बिहार की राजधानी पटना में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है.

सीबीआई ने सुबह इन्हें हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी. इसमें 3 एमबीबीएस स्टूडेंट्स 2021 बैच के थर्ड ईयर के हैं और एक सेकेंड ईयर का है. इनकी पहचान चंदन कुमार (थर्ड ईयर), राहुल कुमार (थर्ड ईयर), करण जैन (थर्ड ईयर ) और कुमार शानू (सेकेंड ईयर) के रूप में हुई है. इन सभी पर पेपर सॉल्व करने का आरोप है।Jharkhand: फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाला शख्स गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments