Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बराकर इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री वर्क्स में केबल लुटेरों ने बोला धावा,हुई 4...

बराकर इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री वर्क्स में केबल लुटेरों ने बोला धावा,हुई 4 लाख की केबल लूट, चार गार्ड को किया घायल , सेक्टोरिया अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

बराकर इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री वर्क्स में केबल लुटेरों ने बोला धावा,हुई 4 लाख की केबल लूट, चार गार्ड को किया घायल , सेक्टोरिया अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

निरसा ( मनोज सिंह ) । जैसे जैसे दुर्गापूजा,दीपावली,व छठ नजदीक आ रहा है चोरों की सक्रियता बढ़ने लगी है । निरसा थाना क्षेत्र के बराकर इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री वर्क्स सोप में केबल लुटेरों के गिरोह ने बीती रात धावा बोल कर लूट की घटनां को अंजाम दिया । लुटेरों ने डियूटी पर तैनाथ चार गार्ड को घायल कर चार लाख का केबल लूट लिया । घायलों को ईसीएल मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे दो की हालत गम्भीर बताई गई है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार अज्ञेयाशत्र से लैस 30/35 की संख्या में आये केबल लुटेरों ने बीती रात बराकर इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री
वर्क्स सोप के पीछे से दीवाल में सेंध मारकर भीतर घुस आए और डियूटी पर तैनाथ गार्ड को अपने कब्जे में कर उनके साथ मारपीट की जिससे राणा प्रताप सिंह व अनूप चक्रवर्ती सिक्योरिटी हवलदार गौतम धीवर व मैनेजर हंसदा सिक्योरिटी गार्ड को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें दो की हालत चिंताजनक बताई जाती है । गम्भीर रूप से घायल गौतम धीवर एवं मैनेजर हंसदा का सर फट गया । चारों घायलों को ईसीएल मुख्यालय सकतोरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलियरी के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि 800 फिट केबल की लूट हुई है जिसकी कीमत तीन से चार लाख बताई है। वहीं ईसीएल मुगमा एरिया के सिक्योरिटी 27 नंबर जंगलों में कुछ केवल प्राप्त किए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments