BREAKING: डॉक्टर से लूट मामले में 7 लूटेरे गिरफ्तार
जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों से 24 हजार 600 रुपये की हुई लूट के मामले में पुलिस टीम को सफलता हाथ लग गई है. मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा मंगलवार को सिटी एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह शिव मंदिर का योगेंद्र जोशी, आजादनगर ओल्ड पुरूलिया रोड का विशाल सिंह, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का देवा राव, मानगो शनि मंदिर के पास का राजा सिंह, मानगो गुरुद्वारा रोड का मोहित बर्मन, कपाली तमुलिया का रौशन मोद, उलीडीह थाना क्षेत्र का शंकर महतो शामिल है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों से हुई लूट-पाट की घटना में उनका ही हाथ था. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।रांची: क्यूम अंसारी और निजाउल को सात साल की सजा