Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़BIHAR CRIME:जानलेवा हुई जमीन का कारोबार, अगवा हुए कारोबारी का मिला शव

BIHAR CRIME:जानलेवा हुई जमीन का कारोबार, अगवा हुए कारोबारी का मिला शव

BIHAR CRIME:जानलेवा हुई जमीन का कारोबार, अगवा हुए कारोबारी का मिला शव

BIHAR CRIME: बिहारके मुजफ्फरपुर जिले में 12 थानों में जमीन का धंधा जानलेवा हो गया है। महंगी जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़ंत व गोलीबारी आम बात है। अब इलाके में वर्चस्व के लिए प्रॉपर्टी डीलर एक दूसरे की हत्याएं कर रहे हैं। जिले में हर माह 10 से 15 हत्याएं होती हैं, जिनमें जमीन के लिए हर माह औसतन तीन हत्याएं हो रही है। दबंग प्रॉपर्टी डीलर कीमती जमीन पर कब्जे के लिए तरह-तरह के विवाद खड़े करते हैं।

हर शनिवार को लगने वाले कैंप में इन थानों में जमीन विवाद के औसतन 20 से 25 मामले पहुंच रहे हैं। इन थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे के लिए एक दर्जन से अधिक गिरोह सक्रिय है। जमीन किसी की भी हो प्रॉपर्टी डीलर प्लॉट को चुनकर उसपर ग्राहक खड़ा कर देते हैं। शहर में रंजना भादुड़ी पर गोलीबारी में उसके नौकर की हत्या इसकी मिसाल है।

BIHAR CRIME:जानलेवा हुई जमीन का कारोबार, अगवा हुए कारोबारी का मिला शव

मुजफ्फरपुर के गरहां थाने के पटियासा से अगवा प्रॉपर्टी डीलर हथौड़ी थाने के मधेपुरा प्रयागबारी निवासी मुकेश कुमार पांडेय की जमीन के धंधे में वर्चस्व को लेकर हत्या की गई। अपहरण के बाद उसी दिन अपहर्ताओं ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के बाद चेहरे को एक तरफ से बुरी तरह कूच दिया पुलिस ने आरोपित व गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है.Prashant Kishor ने घोषणा किया उनकी पार्टी 2 अक्टूबर को अस्तित्व

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments