बेगूसराय: पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत
बेगूसराय: पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों मंप कोहराम मचा गया. स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची के शव को पानी से बाहर निकला गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के सांखू गांव के समीप बहियार की है.
मृतका की पहचान सांखू गांव के वार्ड नंबर-2 निवासी ज्ञानचंद तांती की 12 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राधा बकरी चराने के लिए घर से थोड़ी दूर गई हुई थी, इस दौरान बहियार में मिट्टी काटे गए खेत में पानी भरे रहने से उसे गहराई का अंदाजा नहीं रहा और पैर फिसल जाने से डूब गई.
इधर आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद गांव से बड़ी संख्या में लोग दौड़े, लेकिन तब तक वह डूब चुकी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर शव को पानी से बाहर निकला है.
घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद अमित कुमार देव ने पीड़ित के घर पहुंचकर तत्काल 2500 रुपए की सहायता देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने प्रशासन से अविलंब सरकारी मुआवजा राशि देने की मांग की है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिहारा थानाध्यक्ष रिंशु कुमार मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की गई जान
ट्रेन से कट जाने से एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं. 3 निवासी स्व. मौजेलाल महतो के 55 वर्षीय पुत्र जीवछ महतो के रूप में की गई. यह दुर्घटना की दोपहर समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप हुई.
जानकारी के अनुसार जीवछ महतो समस्तीपुर जाने के लिए रोसड़ा में ट्रेन पकड़ने गए थे. सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में वह नीचे गिर गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से बरियारपुर पश्चिमी गांव में उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.समस्तीपुर रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.Mamata Banerjee ने झारखंड रेल दुर्घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा