Friday, September 20, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Begusarai: 12 पुलों को तत्काल मरम्मत की जरूरत

Begusarai: 12 पुलों को तत्काल मरम्मत की जरूरत

Begusarai: 12 पुलों को तत्काल मरम्मत की जरूरत

Begusarai: पुलों का हेल्थकार्ड बनाने के लिए इनका हो रहे सर्वे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. अबतक के सर्वे में 12 से अधिक पुल जर्जर पाए गए हैं. इनकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है. अगर इसमें देरी हुई तो कोई भी अनहोनी हो सकती है. पुल ध्वस्त हो सकते हैं.

जान-माल को खतरा हो सकता है. सर्वे का कार्य पूरा होने पर राज्य में और जर्जर पुलों की पहचान हो सकती है. हालांकि जो दर्जनभर पुल खस्ताहाल मिले हैं, उन्हें बचाने के लिए पथ निर्माण विभाग इनकी मरम्मत प्रक्रिया में जुट गया है. दरअसल हाल के दिनों में राज्य में कई पुल-पुलिया या तो गिर गए या पानी की तेजधार में बह गए. इनमें कुछ ऐसे भी पुल-पुलिया थे, जिनका निर्माण डेढ़-दो दशक पहले ही हुआ था.

पुलों के रखरखाव पर जब सवाल उठने लगे तो पथ निर्माण विभाग ने अपने अधीन के सभी पुलों का सर्वे करने का निर्णय लिया. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्यभर के पुलों का सर्वे करने का निर्देश दिया. उसी आदेश के आलोक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 30 मीटर से अधिक लंबे पुलों के सर्वे का काम शुरू किया है. अब तक राज्य के आधे यानी आठ सौ से अधिक पुलों के सर्वे कार्य पूरा हो गया है. निगम की कोशिश है कि इस माह के अंत तक सभी 17 सौ पुलों का सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा.

पुलों की सेहत का हो रहा आकलन: निगम अधिकारियों के अनुसार सर्वे में पुलों की सेहत का आकलन किया जा रहा है. इंजीनियरों की टीम यह देख रही है कि पुल कितना पुराना है. जब इसका निर्माण हुआ था तब इसमें कितना वजन सहने की शक्ति थी. वर्तमान में इन पुलों पर दबाव कितना है. अभी इनसे होकर कितनी और किस तरह की गाड़यिां आ-जा रही हैं. गुणवत्ता के हिसाब से इन पुलों की क्या स्थिति है और इसकी किस तरह की मरम्मत की जरूरत है.Third Monday of Sawan: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments