बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास, एक अपराधी रंगेंहाथ गिरफ्तार
इसकी जानकारी एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
निरसा (मनोज कुमार सिंह) : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में एक चोर मोहम्मद शाहबाज अंसारी ने चोरी का प्रयास किया। बताया जाता है चोर बैंक के मुख्य द्वार मे लगे ग्रील को काटकर अंदर प्रवेश कर गया। किसी ने इसकी सूचना निरसा थानेदार मनजीत कुमार सिंह को दी। थानेदार ने इसकी सूचना गश्ती दल को दिया। सूचना मिलते ही गश्ती दल बैंक पहुंचा। पुलिस को देखते ही चोर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस के आगे उसकी दाल नही गली औऱ पुलिस के हत्ये चढ़ गया। पकड़ा गया चोर मो. शहबाज अंसारी हीड़बांध का निकला। इसके पास से गैस सिलेंडर, गैस ऑक्सीजन एक कट्टर एक सलाई रेंच,एक दास्तान, गैस लाइटर l, एक टूटा हुआ मोबाइल जप्त किया गया है। वही गुरुवार को बैंक आफ इंडिया प्रबंधन ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए दल में शामिल अधिकारी व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। कहा कि पुलिस की मुस्तेदी के कारण बैंक आज लूटने से बच गया गया है। मौके पर थानेदार मनजीत कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।