Monday, February 17, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सीपीआई(एम) का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन का प्रथम दिन नेहरू मैदान...

सीपीआई(एम) का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन का प्रथम दिन नेहरू मैदान में खुला सत्र आयोजित की गई।

सीपीआई(एम) का दो दिवसीय धनबाद जिला सम्मेलन का प्रथम दिन नेहरू मैदान में खुला सत्र आयोजित की गई।

आम सभा को मुख्य रूप से सीपीएम, बिहार के विधायक डा. सत्येंद्र कुमार यादव, सीपीएम झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव , स्वागत समिति के अध्यक्ष में डॉ. काशी नाथ चटर्जी, सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर लाल महतो, स्वागत समिति के सचिव विकास कुमार ठाकुर, जिला सचिव संतोष कुमार घोष, सुजीत भट्टाचार्य, सुरेश गुप्ता , कॉम. सुमना लहरी ने संबोधित किया , आम सभा की अध्यक्षता. सुंदर लाल महतो, धन्यवाद गोपीकांत बक्सी द्वारा किया गया ।

आमसभा को बिहार के विधायक डा. सत्येंद्र कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद के मजदूर आंदोलन ने देश को दिशा दी है, अब यह आंदोलन कमजोर हो रहा है , जिससे मजदूर विरोधी पार्टियां झारखंड और केंद्र में मजबूत हो रही है हमे उनको रोकना है ।

सी पी आई एम के राज्य सचिव कॉम. प्रकाश विप्लव द्वारा कहा गया कि सी पी आई एम जनतांत्रिक पार्टी है , पार्टी संविधान के अनुसार शाखा सम्मेलन , लोकल कमेटी सम्मेलन और जिला सम्मेलन होता है , जिसमें जिला नेतृत्व का चुनाव होता है , आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव की घोषणा हो चुकी है , आपके पास जो प्रत्याशी वोट मांगने आए उनसे आप प्रश्न करें सिंदरी का गौरव कहां गया , स्थानीय लोगों का उद्योगों में रोजगार कहां है ।

डा. काशी नाथ चटर्जी ने 15 वीं जिला सम्मेलन के आम सभा में आए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व में सिंदरी फर्टिलाइजर का उद्घाटन करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसको भारत का आधुनिक मंदिर बोला था , जिसका उद्देश्य ग्रीन इंडिया का निर्माण करना था , उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने फिलिस्तीन पर आक्रमण कर 50 हजार से ज्यादा लोगों को मार गिराया , जिसमें महिला और बच्चों की संख्या ज्यादा थी, हम यह प्रस्ताव करते है कि इस युद्ध को तुरंत बंद कर देना चाहिए और विश्व शांति के लिए पहल करनी चाहिए ।

इसके पश्चात कॉम. वासुदेव आचार्य , कॉम. सीता राम येचुरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 14 वीं जिला सम्मेलन अगस्त 2021 से 15 वीं जिला सम्मेलन 19 – 20 अक्टूबर के बीच धनबाद जिले के क्रांतिकारी दिवंगत पार्टी के साथियों में कॉम. निमाई मुखर्जी ( जिला कमेटी सदस्य ) , कॉम. जैनुल अंसारी ( जिला कमेटी सदस्य ) कॉम. राम सुमेर पासवान (झरिया एल सी), कॉम. बबलू बाउरी ( सिंदरी ) , कॉम. के. डी. सिंह ( केंदुआ ) , कॉम. शक्तिपद महतो ( कांडरा) , कॉम. कृष्ण मुंडा ( गोधर) , कॉम. आलोक सिंहा ( लोदना) , कॉम. गौतम पांडेय ( गोमो ) , कॉम. कुंती देवी ( केंदुआ ) , कॉम. सिकंदर साव ( केंदुआ ) को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इनके जीवनी पर संक्षिप्त चर्चा किया गया
सभा में श्रमिक यूनियन के नेता सुजीत भट्टाचार्य, सुरेश प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र महतो, संतोष कुमार महतो, रामकृष्ण पासवान, शिव कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments