Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झुण्ड से बिछड़े हाँथी ने पिपचो लाइन होटल में किया नुकसान

झुण्ड से बिछड़े हाँथी ने पिपचो लाइन होटल में किया नुकसान

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू: हाथियों के झुण्ड से बिछड़े एक हाथी का बार बार दारू प्रखंड में दस्तक देना और नुकसान करने से प्रखंडवासी दहसत में जी रहे है । बिछड़ा हाथी कई सप्ताह से दारू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावँ में भारी तबाही मचा रही है । झूठ से बिछड़े एकलौते हाथी ने शुक्रवार के दोपहर 4 बजे करीब एन एच 522 पिपचो प्रधान लाइन होटल में अचानक घुस गया । हाथी ने होटल के केश काउंटर का स्टील का दरवाजा और फ़्रीज़ तोड़ दिया । होटल के दो दरवाजा , लोहे की जाली और टेबल कुर्सी भी तोड़ डाला । होटल के बाहर खड़े बाइक मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मुख्तार और होटल संचालक राजू पासवान की बाइक को भी छतिग्रस्त कर दिया ।

अचानक हाथी के होटल में प्रवेश के समय होटल में भोजन कर रहे कुछ ग्राहक हाथी को देखकर अपनी जान बचाते हुए भोजन छोड़कर होटल से निकल गए । होटल संचालक राजू पासवान ने बताया कि हाथी के द्वारा मेरे होटल का काफी सामानों का नुकसान किया गया है । जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये से अधिक है । हाथी आने की सूचना वन विभाग को दिया गया लेकिन हर बार की तरह इसबार भी वन विभाग की निष्क्रियता नजर आ रही है । हाथी को ग्रामीणों की मदद से जंगल की और भगाने का प्रयास किया जा रहा है । हाथी का काफी देर तक एन एच सड़क पर होने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की काफी लंबी कतार लग गयी थी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments