दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू: हाथियों के झुण्ड से बिछड़े एक हाथी का बार बार दारू प्रखंड में दस्तक देना और नुकसान करने से प्रखंडवासी दहसत में जी रहे है । बिछड़ा हाथी कई सप्ताह से दारू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावँ में भारी तबाही मचा रही है । झूठ से बिछड़े एकलौते हाथी ने शुक्रवार के दोपहर 4 बजे करीब एन एच 522 पिपचो प्रधान लाइन होटल में अचानक घुस गया । हाथी ने होटल के केश काउंटर का स्टील का दरवाजा और फ़्रीज़ तोड़ दिया । होटल के दो दरवाजा , लोहे की जाली और टेबल कुर्सी भी तोड़ डाला । होटल के बाहर खड़े बाइक मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मुख्तार और होटल संचालक राजू पासवान की बाइक को भी छतिग्रस्त कर दिया ।
अचानक हाथी के होटल में प्रवेश के समय होटल में भोजन कर रहे कुछ ग्राहक हाथी को देखकर अपनी जान बचाते हुए भोजन छोड़कर होटल से निकल गए । होटल संचालक राजू पासवान ने बताया कि हाथी के द्वारा मेरे होटल का काफी सामानों का नुकसान किया गया है । जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये से अधिक है । हाथी आने की सूचना वन विभाग को दिया गया लेकिन हर बार की तरह इसबार भी वन विभाग की निष्क्रियता नजर आ रही है । हाथी को ग्रामीणों की मदद से जंगल की और भगाने का प्रयास किया जा रहा है । हाथी का काफी देर तक एन एच सड़क पर होने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की काफी लंबी कतार लग गयी थी ।