जामताड़ा/चंदन सिंह: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने दिया इस्तीफा
आजसू पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के कारण जामताड़ा विधानसभा सीट भाजपा के पक्ष में जाने और दूसरे जिला की रहने वाली भाजपा नेत्री सीता सोरेन को जामताड़ा विधानसभा की प्रत्याशी बनाये जाने के कारण आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता नाराज है। तरुण गुप्ता ने आज अपने आवासीय कार्यालय सरखेलडीह में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कि।
जहाँ कार्यकर्ताओं की मांग पर तरुण गुप्ता ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया। उसके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया और चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुवे 28 अक्टूबर को नामांकन करने की तारीख भी तय कर लिया। मौके पर तरुण गुप्ता ने कहा की जामताड़ा विधानसभा की सीट जनता की मांग पर आजसू को मिलना था, लेकिन इस सीट पर भाजपा को मिल गई और एक बोरो प्लेयर सीता सोरेन को टिकट दे दी गई। जिस कारण मैं और मेरा समर्थक पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूँ और आने वाले 28 अक्टूबर को किसी दल से नामांकन करने का फैसला लिया हूँ।