AIIMS BSc Nursing Result 2024: एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेस टेस्ट रिजल्ट हुआ घोषित, 18 जुलाई को होंगे इंटरव्यू
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली की ओर से बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक (स्टेज 1) प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 एवं 9 जून 2024 को किया गया था।जिन भी स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था उनका अब रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर घोषित किया गया है।
स्टूडेंट्स तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं या इस पेज पर दिए उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों के लिए 18 जुलाई को होंगे इंटरव्यू
एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेस टेस्ट में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं वे उनको अब इंटरव्यू प्रॉसेस से होकर गुजरना होगा। इंटरव्यू का आयोजन 18 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इंटरव्यू से जुड़ी सभी डिटेल उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।
कैसे चेक करें नतीजे
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है।
- अब रिजल्ट से जुड़ा पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
AIIMS BSc Nursing Result 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपना ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस वर्ग का सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया है उनके पास 13 जुलाई 2024 सायं 5 बजे तक मौका है। ऐसे अभ्यर्थी Mypage पर जाकर इसे अपलोड कर लें। जो अभ्यर्थी यह सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करेंगे उनको सामान्य श्रेणी के तहत एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। सरायकेला : बिजली गिरने से एक महिला और नाबालिग पुत्र समेत 3 लोगों की मौत